मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति डॉ. एस एन पाठक उच्च न्यायालय, झारखंड एवं सम्मानित अतिथि न्यायमूर्ति संजय प्रसाद उच्च न्यायालय, झारखंड, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव एवं गृह सचिव राजीव जी एवं एडीजीपी मौजूद रहे
सबसे पेहले विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एस पी अग्रवाल, मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति डॉ एस एन पाठक एवं बाकी मौजूद अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माला और पुष्प अर्पण करके और दीप जला कर विश्वविद्यालय के कार्यक्रम की शुरुआत की।
यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ एसपी अग्रवाल ने मुख्य अतिथियों को गुलदस्ता और स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया। इसी के साथ यूनिवर्सिटी के टीचर्स और स्टाफ को संबोधित करते हुए साईं नाथ यूनिवर्सिटी की उपलब्धियां बताई।
इसी के साथ कुलपति डॉ एस पी अग्रवाल ने बताया की-
साई नाथ विश्वविद्यालय के लिए ये सम्मान की बात है कि हाइकोर्ट के दो जज एक साथ विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में उपस्थित हुए।
साथ में झारखंड सरकार के होम सेक्रेट्री ने भी सेमिनार में अपने विचार साझा किए हैं और यूनिवर्सिटी के छात्रों को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाये दी। साई नाथ यूनिवर्सिटी में आयजित सेमिनार में ये मैसेज निकल के आया है कि आने वाला टाइम टेक्नोलॉजी का है और जुडिशरी में टेक्नोलॉजी का प्रयोग होने वाला है। कार्यक्रम में कुछ विद्यार्थियों ने प्रस्तुति भी दी। कुलपति ने बताया कि साई नाथ यूनिवर्सिटी के कुछ स्टूडेंट्स ने स्पोर्ट्स में नैशनल और इंटरनेशनल कॉम्पिटिशन में पार्टिसिपेशन किया है उन स्टूडेंट्स का भी आज अवॉर्ड डिस्ट्रीब्यूशन और ऐकैडैमिक्स में अच्छा परफॉर्म करने वाले स्टूडेंट्स को भी प्राइज दिए गए। कुछ छात्रों ने पुस्तकें लिखी हैं, पेपर प्रेसेंट किए गए हैं, उन छात्रों को भी पुरस्कार दिए गए। कुल मिलाकर यह एक न्यायिक कम अकादमी कम सांस्कृतिक कार्यक्रम है।
छात्र को आज के कार्यक्रम से और विश्वविद्यालय मे आए मेहमानों से काफी प्रेरणा भी मिली साई नाथ यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए बहुत बड़ी बात है कि उच्च न्यायालय के जजों के हाथों से पुरस्कार मिला है जो उनके परिवार के लिए उनके लिए और साईं नाथ विश्वविद्यालय के लिए एक गर्व और सम्मान की बात है
साईं नाथ विश्वविद्यालय भविष्य में और क्या करेगा?
डॉ. अग्रवाल ने बताया की यूनिवर्सिटी फ्यूचर में अस्पताल शुरू करने वाली है, जिससे यूनिवर्सिटी के आसपास के ग्रामीणो को जो प्रोपर ट्रीटमेंट नहीं करा पा रहे है उनेह सही इलाज मिल पायेगा।
इसी के बाद कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रमो के साथ ये सेमिनार समाप्त हुआ…
टेक्नोलॉजी और कानून का आगे कितना स्कोप है, कैसे सभी के लिए न्याय या बाकी चीजो में सुधार किया जा सकता है यह ध्यान में रखते हुए सेमिनार के विषय को चयन किया गया…
तो ऐसे ही बाकी इंफॉर्मेशन और न्यूज के लिए बने रहे हमारे चैनल के साथ
Other Courses:
LLB Course University in Ranchi | BEd integrated Course University in Ranchi | M.ED College in Jharkhand | Best BA LLB University in Jharkhand | DElEd Course University in Ranchi | Nursing college in Ranchi